सड़क हादसे में 9 विद्यार्थी घायल, 5 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 10:10 AM (IST)

खन्ना:  गुलजार कालेज के बाहर हुए सड़क हादसे में गुलजार कालेज के 9 स्टूडैंट्स घायल हो गए। घायलों को खन्ना के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें रैफर कर दिया गया। चार विद्यार्थियों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

घायलों की पहचान गगनदीप कौर निवासी देहड़ू, रमनदीप कौर निवासी मोहनपुर, गुरिंदर सिंह निवासी साहनेवाल, मनदीप कौर निवासी देहड़ू, जसप्रीत सिंह, अमरजोत कौर निवासी देहड़ू, योगिता वर्मा, चंदनप्रीत सिंह, रोबिन निवासी मुंडिया खुर्द के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार गुलजार कालेज के स्टूडैंट्स रोबिन और चंदन बुलेट मोटरसाइकिल पर खन्ना की ओर आ रहे थे। कालेज के सामने ट्राले की फेट लगने से बुलेट बेकाबू हो गया और सड़क क्रास कर रही छात्राओं के उपर जा गिरा। राहगीरों ने कालेज प्रशासन की मदद से घायल हुए कुल 9 स्टूडैंट्स को सरकारी अस्पताल खन्ना में दाखिल करवाया, जहां पांच की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में रैफर कर दिया गया। हादसे में कई स्टूडैंट्स के मल्टीफै्रक्चर आए हैं और कइयों के मूंह पर गंभीर चोटें लगी हैं। 
 

Vatika