जी.टी. रोड पर पलटा नट-बोल्ट से भरा कैंटर, बाल-बाल बचा चालक

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 12:00 PM (IST)

खन्ना (सुनील): जी.टी. रोड पर नट बोल्ट से भरा कैंटर पलटने से कैंटर चालक समेत कई अन्य लोग बाल-बाल बच गए। वहीं हादसे की वजह से कई घंटे ट्रैफिक भी प्रभावित रही।

सिविल अस्पताल में उपचाराधीन कैंटर ड्राइवर गुलाब तिवाड़ी (50) निवासी लुधियाना ने बताया कि वह लुधियाना से नट-बोल्ट लोड करके मोहाली की एक मिल में जा रहा था, जैसे ही वह खन्ना में पुराना बस स्टैंड के पास पहुंचा तो फ्लाई ओवर चढऩे से पहले कैंटर का संतुलन बिगड़ गया। जिसके चलते कैंटर रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस लेन पर आकर पलट गया। 

गनीमत रही कि सुबह करीब 6 बजे का समय होने के कारण हादसे वाले स्थान पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं थी, जिसके चलते हादसे में जानी नुक्सान से बचाव रहा। इस दौरान घायल हुए कैंटर चालक को सिविल अस्पताल खन्ना में भर्ती कराया गया। कई घंटे बाद जे.सी.बी. से कैंटर को सड़क से हटाया गया और सर्विसलेन पर बिखरा सामान उठवाकर ट्रैफिक को सुचारू बनाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News