Accident : 2 मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक की मौत
punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 11:06 PM (IST)

खन्ना : शहर के मलेरकोटला रोड पर इकोलाहा गांव के पास 2 मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान गांव बड़ौदी (रायकोट) के रहने वाले मनिंदर सिंह के तौर पर हुई थी। पुलिस ने मनिंदर के भाई हरिंदर की शिकायत पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ केस दर्ज किया था।
इस मामले में आरोपी की पहचान रवि वशिष्ट पुत्र किशोरी लाल निवासी मकान नंबर 171 गली नंबर 10 छोटा गेट खालसा स्कूल रोड खन्ना के तौर पर हुई। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका भाई मौसी के पास बगली कलां गांव आया था। वापसी पर इकोलाहा ग्रिड से आगे दूसरे मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी जिससे मनिंदर सिंह की मौत हो गई।