2 करोड़ 53 लाख का जाली चैक लगाने वाला आरोपी 2 दिन के रिमांड पर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 01:03 PM (IST)

खन्ना (सुनील): पुलिस ने पंजाब नैशनल बैंक ब्रांच मालेरकोटला रोड खन्ना के मैनेजर पाल सिंह कैड़े की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कथित आरोपी मनमोहन सिंह संधू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी चावा थाना सदर खन्ना के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के अधीन मामला दर्ज करते हुए कथित आरोपी को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी थी। 

कथित आरोपी को आज स्थानीय अदालत में पेश कर 2 दिनों का रिमांड हासिल किया गया, ताकि इनके पूरे नैटवर्क को खंगाला जा सके और पता लगाया जा सके कि इस केस में और कौन शामिल है? एस.एच.ओ. रजनीश सूद ने पुलिस पार्टी की सुरक्षा समेत कथित आरोपी को अदालत में पेश किया। वर्णनीय है कि कथित आरोपी ने बैंक में एक चैक दिया था, जिस पर  2 करोड़ 5& लाख रुपए अंकों में और अक्षरों में 5 करोड़ 5& लाख रुपए लिखा था।  

कथित आरोपी से पूछताछ में हो सकते हैं अहम खुलासे: एस.एच.ओ. 
इस संबंध में जब एस.एच.ओ. रजनीश सूद से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान कथित आरोपी से पूछताछ में जो भी अहम खुलासे होंगे, उन्हें वैरीफाई करते हुए बनती कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।

Vatika