जमीन के झूठे दस्तावेज तैयार कर लाखों की ठगी के आरोप, 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 12:39 PM (IST)

पायल : पायल पुलिस ने करनैल सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी गांव नसराली थाना सदर खन्ना जिला लुधियाना की शिकायत पर जमीन के झूठे दस्तावेज तैयार कर 22 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में 2 अज्ञात सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्त्ता करनैल सिंह ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी प्रापर्टी डीलर संगरूर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव घुडानी कलां तहसील पायल की जमीन, जोकि विशाल दीप सिंह और उनके भाई सम्पनदीप सिंह पुत्र जगमोहन सिंह निवासी गांव घुडानी कलां हॉल निवासी कनाडा के नाम पर है, के गलत दस्तावेज तैयार करवाकर करनैल सिंह से 22 लाख 50 हजार रुपए ले लिए।

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ए.एस.आई. सिकंदर राज ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश और उनकी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash