कालेज के बाहर हुल्लड़बाजी करने वालों की आई शामत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 03:50 PM (IST)

खन्ना (सुनील): पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. ध्रुव दहिया के दिशा निर्देशों पर पुलिस की विभिन्न टीमों की तरफ से स्कूलों तथा कालेजों के बाहर छात्राओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने तथा हुल्लड़बाजी रोकने के मकसद से चलाई स्पैशल मुहिम के अधीन आज समराला रोड पर ए.एस. कालेज के बाहर उस समय मनचलों की शामत आई, जब ट्रैफिक पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंच कर मनचलों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें सबक सिखाने के मकसद से चालान भी काटे। 

टीम में ट्रैफिक इंचार्ज हरविंदर सिंह, ए.एस.आई. बलवीर सिंह तथा ए.एस.आई. लखवीर सिंह मोहनपुर शामिल थे। इसी दौरान कालेज के बाहर एक घंटे तक स्पैशल नाका लगाकर वहां चक्कर लगाने वालों को भी सबक सिखाया गया। ट्रैफिक इंचार्ज हरविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कालेज के बाहर कुछ लड़के शोर मचा रहे हैं और भीड़ की हुई है जिस पर तुरंत वे मौके पर पहुंचे और उन पर शिकंजा कस दिया गया। ए.एस.आई. बलवीर सिंह ने बताया कि बिना मतलब कालेज के बाहर घूमने वालों के चालान काटे गए और आगे से उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। 

Vatika