विजीलैंस की टीम ने ASI को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 11:19 AM (IST)

दोराहा (सूद): स्थानीय शहर के थाने में विजीलैंस की टीम ने रेड करके थाने में तैनात एक ए.एस.आई को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया, जिसकी पहचान महिंद्र पाल के तौर पर हुई है।

मिली जानकारी अनुसार विजीलैंस विभाग को राजगढ़ गांव के एक निवासी प्रीतम सिंह ने शिकायत की थी कि दोराहा शहर के थाने में तैनात उक्त ए.एस.आई महिंद्रपाल उनसे किसी केस के बदले 20,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है, जिसके बाद उनकी तरफ से आज पहली किश्त के 10,000 रुपए देने समय विजीलैंस की टीम ने महिंद्रपाल को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। 

उधर दूसरी तरफ विजीलैंस की टीम की तरफ से शहर के थाने में दस्तक देकर महिंद्रपाल को रिश्वत लेते हुए काबू करने की खबर शहर व क्षेत्र के अंदर आग की तरह फैल गई और लोग पुलिस विभाग अंदर रिश्वत लेने वाले अफसरों पर नकेल कसने की बातें करते हुए नजर आए। यहां यह वर्णनीय है कि पुलिस विभाग अंदर कई ईमानदार अफसर लोगों की सेवा के लिए हर समय उपस्थित रहते हैं, परन्तु कुछ रिश्वतखोर अफसरों के कारण कई बार खाकी दागदार हो जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News