यह है एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी का हाल

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 04:36 PM (IST)

खन्ना (कमल): अचानक बारिश के कारण एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी में मार्कीट समिति के दावों की उस समय पोल खुल गई जब मेन मंडी और राहोण यार्ड में बारिश के कारण गेहूं खुले आसमान में पड़ी रही और भीग गई। गेहूं की बोरियां ढकने के लिए तिरपालें भी पूरी नहीं पड़ सकीं और कई स्थानों पर तिरपालें भी फटीं हुई थीं, जिस कारण नीचे पड़ी गेहूं भीगने से बच नहीं सकती।

जिस कारण मार्कीट समिति के बारिश कारण आने वाली आफत के साथ निपटने के लिए किए गए प्रबंध भी अपर्याप्त दिखाई दिए। इस दौरान यह भी सामने आया कि बारिश आने के बाद काफी देर तक फसल भीगती रही, जब तक मंडी बोर्ड के कर्मचारी फसल को ढकते, तब तक काफी सारी फसल भीग चुकी थी।

गनीमत यह रही कि बारिश थोड़ी ही पड़ी, यदि बारिश ज्यादा तेज होती तो किसानों की फसल का नुक्सान काफी हो सकता था इसलिए चाहे कि गलती अधिकारियों की ही है, परंतु इसका खाम्याजा भी बेबस किसानों को ही भुगतना पड़ेगा। इस दौरान मार्कीट समिति के सचिव दलविन्दर सिंह ने कहा कि मंडी में आई गेहूं की फसल को भीगने से बचा लिया गया है। 
 

Vatika