तंबाकू लाने से इंकार किया तो घर में घुसकर परिवार पर किया हमला

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 12:10 PM (IST)

खन्ना(सुनील): पुलिस जिला खन्ना अधीन पड़ते गांव रसूलड़ा में बीती रात मामूली सी बात को लेकर हुए झगड़े में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने घर में घुसकर परिवार पर हमला किया तो बीच-बचाव में दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हो गए। 

सिविल अस्पताल में भर्ती पहले पक्ष के मुजैल सिंह (43) पुत्र मलकीत सिंह निवासी रसूलड़ा ने बताया कि बीती रात जब वह अपने परिवार समेत घर में था तो इसी दौरान पड़ोसी अमनिद्र सिंह ने आकर उसके बेटे गगनदीप सिंह को दुकान से तंबाकू लाने को कहा। उसके बेटे ने यह कहकर इंकार कर दिया कि वह तंबाकू खाते नहीं हैं। इसलिए वह नहीं ला सकता। इसी बीच भड़के अमङ्क्षनद्र सिंह ने उसके बेटे को गालियां देनी शुरू कर दीं। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करके उसे घर भेजा। तभी कुछ मिनटों बाद अमङ्क्षनद्र की माता कमलप्रीत कौर उनके घर आई और आते ही उसके बेटे गगनदीप सिंह को थप्पड़ मार दिया। जब उन्होंने विरोध किया तभी अमङ्क्षनद्र सिंह अपने परिवार के अन्य सदस्यों तथा साथियों के साथ लाठियों, तेजधार हथियारों से लैस होकर आया और पूरे परिवार पर इन लोगों ने हमला कर दिया। 

मुजैल सिंह के मुताबिक उसकी आंख के ऊपर तीखी चीज से वार किया गया। उसके बेटे तथा माता से मारपीट की गई। बीच-बचाव के दौरान अमनिद्र के हाथ में पकड़ा सरिया उसकी मौसी सुखविंद्र कौर के सिर में लगा और वह घायल हो गई। इसी बीच पवनदीप सिंह ईंटों पर गिरकर घायल हो गया। जाते समय हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए। उसके भाई सोनी ने उसे सिविल अस्पताल खन्ना दाखिल कराया। वहीं दूसरे पक्ष के पवनदीप सिंह (22) पुत्र बलविंद्र सिंह तथा सुखविंद्र कौर (30) पत्नी गुरदीप सिंह निवासी रसूलड़ा ने सभी आरोपों को झूठ करार देते हुए कहा कि अमनिद्र सिंह की माता कमलप्रीत कौर मुजैल के घर उनके बेटे का उलांबा देने गई थी वहां उससे मारपीट की गई। बीच-बचाव करने पर उन्हें भी पीटा गया। किसी ने मुजैल या उनके परिवार वालों से मारपीट नहीं की।

Vatika