दुकान में घुसकर दुकानदार पर हमला करने के आरोप, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 05:46 PM (IST)

खन्ना : बाजीगर बस्ती में कार दुकान के आगे लगाने को लेकर झगड़ा हो गया। दुकानदार को दुकान के अंदर घुसकर हमला किया गया। इस संबंध में सदर थाना में दर्शऩ राम पुत्र गुलाम राम निवासी बाजीगर बस्ती मंडियाला कलां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कथित आरोपियों संदीप कुमार सोनू, रमेश कुमार मोनू दोनों पुत्र जनक राज, गुरमुख सिंह गोलू, मनप्रीत सिंह भूजी दोनों पुत्र रंजीत सिंह निवासी बाजीगर बस्ती मंडियाला कलां के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।

शिकायतकर्त्ता दर्शन राम के अनुसार वह अपनी दुकान के आगे बैठा था तो इसी वक्त संदीप कुमार ने अपनी कार लाकर दुकान के आगे खड़ी कर दी। जब उसने गाड़ी दुकान से आगे या पीछे करने को कहा। इतनी सी बात पर संदीप कुमार उस पर भड़क गया। 10-15 मिनट में संदीप कुमार तथा अन्य कथित आरोपी आए। दुकान के अंदर दाखिल होकर हाकी से उस पर हमला किया गया। रमेश कुमार ने लाठी से उस पर हमला किया। गुरमुख तथा मनप्रीत ने उसे बाहर खींचा तथा पेट में घूंसे मारे। मनप्रीत सिंह ने ईंट से उसके मुंह पर हमला कर दिया।

रमेश कुमार ने दोबारा उसके नाक पर लाठी मारी, पीठ पर हाकी से हमला किया गया। इसी बीच लोग इकट्ठे हो गए तो हमलावर उसे जान से मारने की धमकियां देते मौके से कार समेत फरार हो गए जिसके बाद शिकायतकर्ता दर्शन राम को सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया गया। डाक्टरी रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले की जांच कर रहे पुलिस चौकी कोट के इंचार्ज सुखविंदरपाल सिंह ने कहा कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash