शिव सेना हिंदुस्तान ने कहा, फैसले को वापस न लिया तो होगा संघर्ष

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 03:29 PM (IST)

खन्ना (कमल): लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख और विधायक सिमरनजीत बैंस की तरफ से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी पर काली दीवाली मनाने के ऐलान की शिव सेना हिंदुस्तान के सूबा उप-प्रधान अनुज गुप्ता, सूबा सचिव ललित शर्मा और मजदूर शाखा के सूबा चेयरमैन चन्द्रदेव सिंह चौहान आदि ने निंदा करते हुए कहा कि काली दीवाली मनाने के ऐलान से लिप प्रमुख बैंस और उनकी पार्टी हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है, जिसको हिंदू समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

पार्टी नेता अनुज गुप्ता ने चेतावनी देते कहा कि यदि बैंस की तरफ से काली दीवाली मनाने के हिंदू विरोधी ऐलान को वापस नहीं लिया गया तो शिव सेना हिंदुस्तान के वर्क र सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे।पार्टी के सूबा सचिव ललित शर्मा ने सिमरजीत सिंह बैंस के बयान का विरोध करते हुए कहा कि हर बार सिर्फ हिंदुओं के त्यौहारों को ही निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि बैंस ने अपना बयान वापस नहीं लिया तो हिंदू समाज के लोग उनके घर और दफ्तर के बाहर पटाखे चलाकर दीवाली मनाएंगे। 

Vatika