बस चालक को आया हार्ट अटैक, पटियाला से जालंधर जा रही थी निजी बस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 10:47 AM (IST)

खन्ना: पटियाला से जालंधर जा रही निजी कम्पनी की बस के चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके चलते चलती बस का संतुलन बिगड़ जाने से बस फ्लाईओवर की दीवार के साथ जा टकराई। गनीमत रही कि बस एक बस स्टैंड से अभी चली ही थी और उसकी गति काफी धीमी थी अन्यथा काफी नुक्सान हो सकता था। इस हादसे में बस का अगला भाग जहां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ।

वहीं, बस में बैठे लगभग 25 लोग बाल-बाल बच गए। आनन-फानन की स्थिति में ड्राइवर अमरजीत सिंह पुत्र नेक सिंह निवासी गांव धमोट को खन्ना के सिविल अस्पताल में लाया गया जहां उपचार के बाद भी वह पुरी तरह से अपने आप को तंदुरुस्त नहीं महसूस कर रहा था। जहां एक ओर कुछ लोग उसे चक्कर आने की बात बोल रहे थे , वहीं ड्राइवर ने खुद पत्रकारों से बात करते बताया कि उसे एकदम से पसीना आया और घबराहट की स्थिति में वह बस का संतुलन खो बैठा और बस दीवार के साथ जा टकराई। जानकारी अनुसार निजी कम्पनी की बस पटियाला से जालंधर जा रही थी। बस में 25 के करीब सवारियां थीं। बस मलेरकोटला चौक में पहुंची तो बस के चालक अमरजीत सिंह निवासी गांव धमोट को अचानक चक्कर आ गया। इससे बस बेकाबू हो गई और फ्लाईओवर के फुटपाथ पर चढ़कर फ्लाईओवर से टकराई। बस के चालक को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया। 

swetha