अकाली नेता के कत्ल के आरोप में 14 कांग्रेसी समर्थकों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 11:05 AM (IST)

खन्ना(सुनील):पुलिस जिला खन्ना के गांव सेह में यूथ अकाली नेता गुरप्रीत सिंह गुरा (33) का बेरहमी से कत्ल करने के मामले में पुलिस ने उसके भाई रविंदर सिंह सोनू के बयान पर जशन पुत्र हरविंदर सिंह गोला, हरविंदर सिंह गोला पुत्र करम सिंह, निक्कू पुत्र स’जन सिंह, अमना पुत्र बिंदर, बिंदर पुत्र नेत राम, बब्बू पंच पुत्र गुरमीत सिंह, विक्की पुत्र ज्ञान सिंह, जगदीप सिंह धूची पुत्र मंगत सिंह, पीती पुत्र जीत, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोड़ा पुत्र बलदेव सिंह, हरजिंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह, सिमरू पुत्र लखवीर सिंह, जगनिंदर सिंह पुत्र करम सिंह सभी निवासी सेह तथा गुरप्रीत सिंह निवासी गहलेवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

शिकायतकत्र्ता रविंदर सिंह सोनू ने अपने बयान में लिखवाया है कि उनकी माता रंजीत कौर ने कांग्रेसी नेता हरजिंदर सिंह की पत्नी मनजीत कौर को चुनाव में हरा दिया था। इसी कारण कथित आरोपी तभी से उनसे रंजिश रखते आ रहे थे। इसी बीच गहलेवाल गांव के खेल मेले का लगा पोस्टर किसी द्वारा फाडऩे पर तकरार बढ़ गई।

रविवार को जब वह अपने भाई गुरप्रीत सिंह गुरा के साथ खेतों से घर आ रहा था तो गुरजीत सिंह की दुकान के पास पहले से ही हमले की ताक में खड़े कथित आरोपियों ने तेजधार हथियारों से उसके भाई गुरा पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। जब उसने अपने भाई को आई.वी.वाई. अस्पताल खन्ना में भर्ती कराया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। सोनू का आरोप है कि गुरप्रीत सिंह गहलेवाल तथा जगङ्क्षनदर सिंह सेह ने हमलावरों को हत्या करने के लिए शह दी। 

Vatika