लाखों खर्च कर Canada भेजी पत्नी के बदले तेवर!

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 10:05 PM (IST)

खन्ना (स.ह.): बाप-बेटी द्वारा 30 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मेवा सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी दाऊदपुर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों मनदीप कौर पुत्री हरबंस सिंह और हरबंस सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी हमायुपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  शिकायतकर्ता के अनुसार उसके बेटे भीम सिंह की शादी 11 जुलाई 2018 को मनदीप कौर के साथ हुई थी। शादी के समय यह बात तय हुई थी कि मनदीप कौर शादी के बाद आइल्स करके विदेश जाएगी। शादी से लेकर आइल्स कराने तथा मनदीप कौर को कनाडा भेजने तक शिकायतकर्ता की तरफ से 30 लाख रुपए खर्च किए गए।

भीम सिंह ने बताया कि शादी से पहले उसकी पत्नी के 6 बैंड थे लेकिन शादी के बाद उसकी पत्नी ने दोबारा आइल्स करने को कहा तो उसने 34 हजार रुपए फीस जमा कराई। 18 अगस्त 2018 को रिजल्ट आया तो उसकी पत्नी का स्कोर 6 बैंड ही रहा। इसके बाद उसका ससुर फिर उनके घर आया। उस पर दोबारा से आइल्स कराने का दबाव बनाया गया। इसके बाद 1 सितंबर 2018 से लेकर 10 मई 2019 तक उसकी पत्नी को ट्रेनिंग दिलाई गई। फिर आइल्स का पेपर दिलाया गया।

22 जून 2019 को उसकी पत्नी के 6.5 बैंड आए। इन 8 महीनों में उसने 1 लाख 30 हजार रुपए खर्च किए। इस उपरांत 11 सितंबर 2019 को ऑफर लैटर आया। इस दौरान 1 जुलाई 2019 से 1 अक्तूबर 2019 तक उसकी पत्नी ने हेयर एंड ब्यूटी का कोर्स किया जिसका खर्च 70 हजार उन्होंने ही किया। कनाडा में 10 लाख 78 हजार 558 रुपए ट्यूशन फीस भरी गई। 5 लाख 65 हजार 384 रुपए जी.आई.सी. फीस भरी गई। मेडिकल से लेकर शॉपिंग, टिकट तक लाखों रुपए खर्च किए गए। 24 सितंबर 2020 को उसकी पत्नी कनाडा चली गई जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। मामले की जांच कर रहे आई.ओ. सब-इंस्पेक्टर तरविंदर कुमार बेदी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Paras Sanotra