आज से आइलैट्स, डांस, कोचिंग  व ट्यूशन सैंटर 31 तक बंद करने के हुक्म जारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 11:13 AM (IST)

खन्ना(कमल, सुखविंद्र कौर): कोरोना वायरस के पूरे संसार में फैलने उपरांत विश्व स्तर पर इसको महामारी घोषित कर दिया गया है।

इसके चलते इस भयानक बीमारी को फैलने से रोकनें के लिए जहां पंजाब सरकार ने राज्य भर में 14 मार्च की रात 12 बजे से सभी सिनेमा हाल, जिंम, स्विमिंग पुल आदि बंद करने के ऐलान कर दिया था अब जिला लुधियाना के जिला प्रशासन की तरफ से एक हुक्म जारी करके जिला में चलते आइलैट्स सैंटर, ट्यूशन सैंटर, डांस सैंटर और हर प्रकार के कोचिंग सैंटर 17 मार्च से 31 मार्च 2020 तक बंद करने का ऐलान कर दिया है। यह पाबंदी हुक्म पंजाब सरकार की तरफ से ऐपीडैमिक डिजीजज एक्ट 1897 अधीन जारी किए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News