आर्थिक तंगी के चलते गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 02:34 PM (IST)

खन्ना: पुलिस जिला खन्ना के अधीन आते गांव घुड़ाणी कलां में स्थित गुरुद्वारा नीम्मसर चोला साहिब के मैनेजर ने अपने कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों के बयानों पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया है। 

मिली जानकारी के अनुसार जगतार सिंह जंडाली घुड़ानी कलां के गुरुद्वारा श्री चोला साहिब नीम्मसर साहिब में पिछले डेढ़ साल से मैनेजर के तौर पर ड्यूटी दे रहे थे। रात को ड्यूटी के बाद वह गुरुद्वारा साहिब में ही बने कमरे में सोने चला गया, लेकिन जब सुबह वह बाहर न निकला तो कमरे में सेवादारों ने जाकर देखा तो जगतार सिंह की लाश पंखे से लटक रही थी।

सेवादारों ने इसकी जानकारी सरपंच को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मृतक के पुत्र हरकंवलजीत सिंह के बयानों के आधार पर कार्रवाई की है। एस.एच.ओ. करनैल सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठाया लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया है। जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News