ससुरालियों से तंग विवाहिता ने 2 बच्चों संग लगाई नहर में छलांग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 02:29 PM (IST)

खन्ना(सुनील):  यहा एक विवाहिता ने 2 बच्चों संग  नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। 

शिकायतकत्र्ता हरप्रीत सिंह पुत्र स्व. लखवीर सिंह निवासी चंडीगढ़ ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि उसकी बहन जसप्रीत कौर की शादी साल 2008 में गुरविंद्र सिंह के साथ रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके घर 2 बेटे पैदा हुए, जिनमें से एक बेटा राजवीर सिंह (9) तथा दूसरा एशवीर सिंह (5) है। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल परिवार के लोग उसकी बहन को तंग-परेशान करने लगे। उसे बोला जा रहा था कि वह उन्हें पसंद नहीं है।इसी बात को लेकर कथित आरोपी जसप्रीत कौर से मारपीट भी करते थे। 15-20 दिन पहले जसप्रीत कौर जब अपने मायके गई थी तो उसने फिर ससुराल वालों के जुल्मों की कहानी उन्हें बताई थी।

 21 अक्तूबर 2018 की दोपहर को जसप्रीत कौर के ससुर सुरिंद्र सिंह ने शिकायतकत्र्ता को फोन करके कहा कि उसकी बहन दोनों बच्चों समेत एक्टिवा लेकर कहीं चली गई है, जिसका पता कर लो। वह जब खन्ना आया तो पता चला कि ससुराल वाले 4-5 दिनों से जसप्रीत कौर को ज्यादा तंग परेशान करने लगे हैं। जिस कारण वह कहीं चली गई। इसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में लिखाई गई थी। तलाश के दौरान 22 अक्तूबर को सरहिंद नहर के किनारे उसकी बहन की स्कूटी, चप्पलें, दुप्पटा तथा एक भांजे की चप्पलें मिलीं। जिससे उन्हें पूरा शक हो गया कि जसप्रीत कौर ने अपने ससुराल वालों से तंग होकर नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आई.पी.सी. की धारा 306, 34 के तहत गुरविंद्र सिंह पुत्र सुरिंद्र सिंह निवासी राधे वाली गली ललहेड़ी रोड खन्ना, उसके पिता सुरिंद्र सिंह तथा माता हरभजन कौर पत्नी सुरिंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Vatika