प्लास्टिक के लिफाफे बेचने वालों पर कौंसिल कर्मचारियों ने दी दबिश

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 09:35 AM (IST)

खन्ना(कमल): केंद्र और पंजाब सरकार की ओर से चलाए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 2 अक्तूबर को मुख्य रखते हुए नगर कौंसिल प्रधान विकास मेहता और कार्य साधक अफसर खन्ना रणबीर सिंह के दिशा-निर्देशों पर स्टेशन ब्रांच द्वारा पाबंदीशुदा प्लास्टिक लिफाफों की दुकानों पर दबिश देते विशेष छापामारी की गई। 

शहर के जी.टी. रोड और रेलवे रोड इलाके में कौंसिल कर्मचारियों की टीम द्वारा जांच दौरान करीब 82 किलो पाबंदीशुदा प्लास्टिक के लिफाफे जब्त कर लिए गए। इस दौरान कुछ दुकानदार कौंसिल कर्मचारियों की टीम को देखकर अपनी दुकानों के शटर नीचे कर भाग निकले।

इस मौके सैनेटरी इंस्पैक्टर रघबीर सिंह व सी.एफ. मङ्क्षनद्र सिंह ने बताया कि पाबंदीशुदा लिफाफों के बुरे प्रभावों के बारे में दुकानदारों और शहर निवासियों को जागृत किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्लास्टिक पर मुकम्मल पाबंदी लगाई गई है, जिसका प्रयोग न किया जाए बल्कि सामान की खरीदारी के लिए सरकार द्वारा मंजूरीशुदा कैरी बैग का प्रयोग किया जाए। इस अवसर पर रवि भूषण एस.एस., खुशदीप सिंह, सुशील कुमार तथा उनकी टीम सदस्य उपस्थित थे।

Vatika