Crime : गुंडागर्दी का नंगा नाच, बाइक सवारों पर लोहे के दाह से हमला
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 09:57 PM (IST)

खन्ना : पुलिस ने कुलवंत सिंह पुत्र खुश महेंद्र सिंह निवासी रोड़ियां (मलौद) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कथित आरोपियों लक्की पाली बॉडी बिल्डर दोराहा, यादविंदर सिंह यादू पुत्र गुरमीत सिंह निवासी घुडाणी खुर्द और 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह अपने साथी कुलविंदर सिंह पुत्र जोरा सिंह निवासी मदनीपुर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। बस स्टैंड पायल के पास पीछे से एक मर्सिडीज कार के ड्राइवर ने एकदम कार को बिना इंडिकेटर दिए कट मार दिया। जिस कारण वह कुलविंदर सिंह समेत मोटरसाइकिल नीचे गिर गए। कार की ड्राइवर सीट से लक्की पाली ट्रक बॉडी बिल्डर निकला। साथ वाली सीट से यादविंदर सिंह यादू निकला जिसके हाथ में लोहे का दाह था। पिछली सीट से 2 अन्य व्यक्ति निकले।
इसी बीच कथित आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। यादू ने तैश में आकर लोहे का दाह उसके सिर में मारा। लक्की ने उससे मारपीट की। जब वह अपने मोबाइल से फोन करने लगा तो लक्की ने उसके हाथ से मोबाइल छीनकर सड़क पर मारकर तोड़ दिया। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकियां देते मौके से फरार हो गए। वहीं दूसरी तरफ उन्हें घायलावस्था में सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। मामले की जांच कर रहे एस.आई. अजमेर सिंह ने कहा कि जल्द ही कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।