ड्रेन के टूटने से 500 एकड़ फसल डूबी

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 04:37 PM (IST)

रायकोट (भल्ला) : भारी बरसात के कारण गांव रामगढ़ सिवो से जलालदीवाल को जाती सड़क पर ड्रेन टूट गया, जिस कारण पानी ने रायकोट के पास के कई गांवों रामगढ़ सिवो, जलालदीवाल, धूरकोट, नत्थोवाल और साहजहानपुर की 500 एकड़ के करीब फसल को अपनी लपेट में ले लिया है।

ड्रेन की सफाई न होने के कारण हुआ किसानों का नुक्सान
जानकारी देते हुए किसान कमलजीत सिंह, इन्द्रपाल सिंह, हरमीत सिंह गोगी, रवीन्द्र सिंह ने बताया कि ड्रेन में पीछे से और ज्यादा पानी आ रहा है और आज की बारिश ने भी समस्या में और विस्तार किया है। इन किसानों ने कहा कि ड्रेन की सफाई न होने के कारण इसमें जल बूटी भरी पड़ी है और कई पेड़ भी इसमें गिरे हुए हैं जिसके कारण पानी आगे नहीं जा रहा और इसमें छेद होने के कारण पानी फ सलों को बर्बाद कर रहा है।

प्रशासन के अधिकारियों ने अभी तक नहीं पूछा किसानों का हाल
इस संबंध में किसानों ने कहा कि छेद को हुए दूसरा दिन हो गया है और सैंकड़ों किसानों की फसल बर्बाद हो गई है परंतु कोई भी प्रशासन अधिकारी मौके का जायजा लेने तक नहीं पहुंचा। उन्होंने इस सम्बन्धित सभी अधिकारियों को सूचित भी किया किंतु अभी तक किसी ने किसानों का हाल तक नहीं पूछा। किसानों ने कहा कि पानी पल-पल बढ़ रहा है और अब गांवों के घरों में भी यह दाखिल हो गया है।

Punjab Kesari