सिलैंडरों से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 10:41 AM (IST)

खन्ना(सुनील): इकोलाहा गांव के पास सिलैंडरों से भरा ट्रक पलटने से जहां एक तरफ ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं दूसरी तरफ बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि सभी सिलैंडर गैस से भरे हुए थे। जरा सी भी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। घायल ट्रक ड्राइवर जोगिंद्र सिंह निवासी बठिंडा को सिविल अस्पताल खन्ना में दाखिल कराया गया। जानकारी के अनुसार जोगिंद्र सिंह रामपुरा फूल (बठिंडा) से करीब 450 गैस सिलैंडरों से भरा ट्रक लेकर खन्ना में अमर गैस एजैंसी को सप्लाई देने आ रहा था कि रास्ते में कार ने ट्रक के आगे एकदम कट मारने से ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। 

हाईटैंशन तारें टूटी, बिजली होती तो लग जाती आग
हादसे के बाद ऊपर से गुजर रही हाईटैंशन तारें ट्रक की चपेट में आने से टूटकर नीचे आ गिरीं। बचाव रहा कि उस समय बिजली नहीं थी। नहीं तो तारों से सिलैंडरों में आग भी लग सकती थी। 

फायर ब्रिगेड तथा पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलने पर मौके पर खन्ना से फायर ब्रिगेड की टीम तथा सदर थाना के एस.एच.ओ. अनवर अली मौके पर पहुंच गए। इन्होंने पूरा मोर्चा संभाल लिया और आनन-फानन में सिलैंडरों को दूसरी गाडिय़ों में गोदाम तक पहुंचाया गया। इस दौरान हो रही गैस लीकेज भी रोक कर नुक्सान बचाया गया।

Vatika