बहू कैनेडा का पीआर कार्ड चोरी करके भागी मायके, 4 खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 11:49 AM (IST)

खन्ना (सुनील): पुलिस ने सुरिंदर कुमार पुत्र देस राज निवासी मकान नंबर 1173 वार्ड नंबर 32 नई आबादी खन्ना की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कथित आरोपियों अर्शिया पुत्री प्रवीन सिंगला, अंकुश सिंगला पुत्र प्रवीन सिंगला, पूनम सिंगला पत्नी प्रवीन सिंगला एवं प्रवीन सिंगला निवासी मकान नंबर 322 सेक्टर 9 पंचकूला खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 120बी के तहत मामला दर्ज किया। 

शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी तेल की रिफाइनरी और फूड की फैक्ट्री है। उसके छोटे बेटे निशांत गर्ग की शादी 30 जुलाई 2021 को अर्शिया के साथ हुई थी। 5 जून 2022 को उसके रिश्तेदार पवन बांसल निवासी जगादरी की भाभी का भोग था। वह अपने परिवार समेत जगादरी भोग पर गया हुआ था। उसका छोटा बेटा निशांत व पुत्रवधू अर्शिया ही घर पर थे। शाम को वक्त करीब 6 बजे वह घर आया तो देखा कि उसकी पुत्रवधू अर्शिया घर पर नहीं थे। उसने अपने लड़के निशांत से पूछा तो उसने बताया कि अर्शिया का भाई अंकुश सिंगला आज सुबह घर आया था। अंकुश को मिलने के बाद वह अपने बैडरूम में जाकर सो गया था। उसकी पत्नी अंकुश से बातें करनी लगी थी। जब वह उठा तो देखा कि घर में कोई नहीं था। सामान बिखरा पड़ा था तथा बैडरूम की अलमारियां खुली पड़ी थीं। उन्होंने जब सामान चैक किया तो देखा कि घर के बैडरूम की अलमारी में से 11 लाख रुपए नकदी, सोने के 5 हार, सोेन की 20 तूड़ियां, सोने की 10 अंगूठियां, सोने के 5 टाप्स, सोने की चैनी गायब थे। कुल 90 तोले सोना गायब था। उसके बेटे का पासपोर्ट, पीआर कार्ड कैनेडा, हेल्थ कार्ड भी गायब थे। उसकी पुत्रवधू अर्शिया के कपड़े तथा जेवरात भी नहीं थे। 

जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि अर्शिया अपने भाई समेत घर में से 5-6 अटैचियां सामान भरकर अपनी कार नंबर सीएच-01-एजेड-1525 में लेकर चले गए। कार को कोई मोना व्यक्ति चला रहा था। यह चोरी उसकी पुत्रवधू ने अपने भाई से मिलकर अन्य कथित आरोपियों की साजिश के तहत की है। इसके बाद वे सामान के बारे में पूछने के लिए अपने बेटे को साथ लेकर उसके ससुराल घर गया तो वहां कथित आरोपियों से पूछा कि सामान क्यों चोरी कियाहै। कथित आरोपियों ने कहा कि उन्होंने सामान चोरी किया है जो करना है कर लो। इसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामे की बात चलती रही लेकिन यह बात सिरे नहीं चढ़ी। अब उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई करवाई है। एसएचओ कुलजिंदर सिंह ने कहा कि कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash