एक किलो अफीम, 25 किलो भुक्की व 130 पेटियां शराब बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 09:43 AM (IST)

खन्ना(कमल): पुलिस जिला खन्ना की ओर से समाज विरोधी अनसरों और नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ शुरू की मुहिम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदियों दौरान 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक किलो अफीम, 25 किलो भुक्की और 130 पेटियां शराब प्राप्त की हैं। 

एस.एस.पी. गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि पंजाब पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता व लुधियाना रेंज के डी.आई.जी. रणबीर सिंह खटड़ा के दिशा-निर्देशों अनुसार खन्ना पुलिस द्वारा नशों की तस्करी और बुरे अनसरों को काबू करने के लिए शुरू की मुहिम दौरान उस समय सफलता हासिल हुई, जब एस.पी. (आई.) जसवीर सिंह की निगरानी में डी.एस.पी. (आई) खन्ना हंस राज, सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरविन्द्र सिंह समेत पुलिस पार्टी ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदियां करके विभिन्न व्हीकलों की चैकिंग दौरान 1 किलो अफीम, 25 किलो भुक्की और 130 पेटियां शराब (सेल इन चंडीगढ़) प्राप्त की। इसी तरह खन्ना पुलिस की तरफ से एक भगौड़े व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके विभिन्न थानों में मामले दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिनसे पूछताछ दौरान अहम खुलासे होने की संभावना है।

swetha