घर के बाहर बाप-बेटे पर हथियारों से किया हमला, केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 12:08 PM (IST)

खन्ना : पुलिस ने संदीप सिंह पुत्र जसदेव सिंह निवासी खन्ना खुर्द की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों बब्बू, तोता, मनी, जौनी, गुरप्रीत सिंह बवीती सहित 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। शिकायतकर्त्ता के अनुसार बीती रात उसके घर के पास चौक में काफी शोर हो रहा था तो वह शोर सुनकर बाहर निकला।
आरोपी मिलकर उसके पिता जसदेव सिंह को गाली-गलौच कर रहे थे। उसने उन्हें ऐसा करने से रोका तो बब्बू ने अपने हाथ में पकड़ा लोहे का दाह उसके सिर में मारा। तोता ने हाथ में पकड़ी कृपाण उसकी जांघ पर मारी। मनी ने बेसबाल से उसकी बाजू पर हमला किया। गुरप्रीत सिंह तथा जौनी ने उसके पिता के साथ धक्कामुक्की की।
इसी बीच मौके पर हमलावरों के 3-4 साथी आ गए, जिन्होंने मिलकर उससे मारपीट की। इसके बाद हमलावरों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और गाली-गलौच करते मौके से फरार हो गए। मामले की जांच कर रहे आई.ओ. ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
समस्तीपुर में नि: शुल्क मेधा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, कई बीमारियों की हुई जांच
