मारपीट करने के आरोप, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 05:52 PM (IST)
पायल (विनायक): पायल पुलिस ने गुरमीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव आलूणा पल्ला थाना पायल जिला लुधियाना की शिकायत पर मारपीट करने के आरोप में तीन व्यक्तियों प्रदीप कुमार, रणदीप कुमार और पवन कुमार निवासी गांव आलूणा पल्ला, थाना पायल, जिला लुधियाना के विरुद्ध धारा 126(2), 3(5), 115(2), 109 भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 3 अक्तूबर को दोपहर 12:30 बजे करीब वह अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल पर घर की छत के लिए केमिकल लेने गांव धमोट कलां जा रहा था। जब वह पोल्ट्री फार्म के नजदीक पहुंचा तो प्रदीप कुमार, रणदीप कुमार और पवन कुमार ने उसे रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करने के बाद लोहे के पाना से सिर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले की जांच के दौरान ए.एस.आई. सरबजीत कौर ने पी.जी.आई. चंडीगढ़ पहुंचकर गुरमीत सिंह का बयान दर्ज किया, जहां डॉक्टरों ने उसकी चोट को “डेंजर्स टू लाइफ” (जीवन के लिए खतनाक) बताया है।
क्या कहती हैं पुलिस जांच अधिकारी ए.एस.आई. सरबजीत कौर?
इस संबंध में बात करते हुए ए.एस.आई. सरबजीत कौर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

