युवती ने लोन ग्रुप बनाकर कंपनी को लगाया लाखों का चूना, केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 11:40 AM (IST)

खन्ना : पुलिस ने जतिंदर सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह निवासी ईजी फाइनैंस एंड लिजिंग कंपनी नजदीक दशमेश अस्पताल समराला रोड खन्ना की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवती बिंदर कौर पुत्री गुरमीत सिंह निवासी नवां पिंड रामगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज किया। शिकायतकर्त्ता के अनुसार वह करीब 19 सालों से फाइनैंस का काम कर रहे हैं। बिंदर कौर उनकी कंपनी में करीब 2 सालों से माइक्रो फाइनैंस (ग्रुप लोन) करवाती थी तथा इसके साथ ही उसे लोन कराने के अलावा गांवों में से किश्तें एकत्रित करने का अधिकार भी दिया हुआ था।

करीब 1 साल से बिंदर कौर के लोनों की डिफाल्टर रेशो बढ़ती जा रही थी। जुलाई 2022 में बिंदर कौर से कहा गया कि उसकी डिफाल्टर रेशो बढ़ती जा रही है जिस कारण कंपनी अब खुद किस्तें लेगी। बिंदर कौर कहने लगी कि सभी लोन उसके कहने पर हुए हैं। इसलिए रिकवरी भी वही करेगी। रिकवरी में कोई दखलअंदाजी न की जाए। बार बार कहने पर वह खफा हो गई थी। इसके बाद कंपनी के मुलाजिम फील्ड में जाकर रिकवरी करने लगे तो पता चला कि ज्यादातर लोग अपनी किस्तें बिंदर कौर को दे चुके थे।

जैसे कि मानगढ़ गांव में 9880 रुपए, कोटला अजनेर में 36800 रुपए, कोटला अजमेर-2 में से 15490 रुपए, रामगढ़ में 22750 रुपए, रामगढ़-2 में 13430 रुपए, रामगढ़-3 में 19430 रुपए, मनप्रीत कौर पत्नी यादविंदर सिंह के पास से 3530 रुपए, हरप्रीत कौर पत्नी विक्की निवासी रामगढ़ से 1350 रुपए लिए हुए थे। ऐसा करके बिंदर कौर ने कुल 1 लाख 22 हजार 660 रुपए किश्तें ले ली थीं। ऐसा करके आरोपी युवती ने कंपनी को उक्त रकम का चूना लगाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News