ज्ञानी बचित्तर सिंह रियाड़ गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली के हैड ग्रंथी नियुक्त

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 04:29 PM (IST)

खन्ना(कमल): गुरुद्वारा श्री नानक प्याऊ दिल्ली के मौजूदा हैड ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी बचित्तर सिंह रियाड़ को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से ऐतिहासिक गुरुद्वारा बंगला साहिब का हैड ग्रंथी नियुक्त किए जाने पर खन्ना इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के जनरल सचिव मनजिन्द्र सिंह सिरसा की तरफ से अपने कार्यालय पत्र नंबर 164&9/&0 नवम्बर अनुसार नियुक्ति की गई है। जिक्रयोग्य है कि भाई बचित्तर सिंह इससे पहले गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, श्री नानक प्याऊ, गुरुद्वारा मजनू टीला समेत देश के अलग-अलग शहरों के अनेक गुरुद्वारों के मुख्य ग्रंथी रह चुके हैं। इसके अलावा वह अमरीका, कनाडा, इंगलैंड, दुबई, न्यूजीलैंड आदि देशों में धर्म प्रचार लहर का हिस्सा रह चुके हैं।

भाई बचित्तर सिंह की इस नियुक्ति पर लोक कला सांस्कृतिक कौंसिल के प्रधान जसविन्द्र सिंह रियाड़, गुरुद्वारा गुरु रामदास वैल्फेयर सभा के प्रधान बलजिन्द्र सिंह, सीनियर अकाली नेता पूर्व विधायक गगनजीत सिंह बरनाला, दिल्ली प्रबंधक समिति के सदस्य जत्थेदार संता सिंह ऊम्मेदपुरी, सीनियर अकाली नेता इकबाल सिंह चन्नी, अकाली दल बी.सी. विंग के जनरल सचिव राजिन्द्र सिंह जीत की तरफ से इस नियुक्ति का स्वागत किया गया। 
 

Vatika