टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बचे सवार

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 01:53 PM (IST)

खन्ना : कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई... यह कहावत खन्ना में एक बार फिर सच साबित हुई जब दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार कई बार पलटियां खा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एयर बैग भी खुल गए थे। इसमें सवार 2 युवकों की न केवल जान बची बल्कि वे गंभीर रूप से घायल होने से भी बच गए। ईश्वर की कृपा से उन्हें आंच तक नहीं आई और लोगों ने उन्हें बचा लिया। जिस तरह से हादसा हुआ उसे देखकर हर राहगीर यही पूछ रहा था कि क्या कार सवार बच गए।

मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार 2 युवक दिल्ली से फगवाड़ा जा रहे थे और इसी बीच जब वे खन्ना के भट्टियां गांव के पास पहुंचे तो अचानक कार का आगे का टायर दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फट गया जिसके बाद यह कार आगे जा रहे टिप्पर से टकरा गई। टक्कर के बाद उनकी कार कई बार पलटी और कार पलटने की हालत में ही रह गई। लोगों ने उन्हें खिड़कियों से बाहर निकाला।

कार चला रहे जगदीप सिंह ने बताया कि अचानक कार का टायर फट गया था जिससे हादसा हुआ लेकिन वे हादसे में बाल-बाल बच गए। राहगीर मनप्रीत सिंह ने बताया कि टिप्पर कार के साथ जा रहा था और टायर फटने के बाद कार पहले फुटपाथ से टकराई और फिर टिप्पर से टकराकर पलट गई, कार पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर आए और युवकों को बाहर निकाला गया। कार की रफ्तार करीब 100 किमी प्रति घंटा बताई जा रही थी।

हादसे के बाद दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया। सूचना मिलने पर ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पैक्टर परमजीत सिंह बेनीपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार पलटी हुई थी। उसमें सवार युवकों को लोगों ने बाहर निकाला था जो बिल्कुल ठीक थे। यातायात ठप था। एक रिकवरी वैन को तुरंत बुलाया गया और दुर्घटनाग्रस्त कार को एक तरफ किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News