अवैध कब्जों पर चला कौंसिल का डंडा

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 11:54 AM (IST)

खन्ना(कमल): नगर कौंसिल खन्ना के तह. बाजारी विंग की तरफ से खन्ना की जी.टी.बी. मार्कीट में से अवैध कब्जे हटाने के लिए विशेष मुहिम के अंतर्गत अवैध तौर पर लगी रेहडिय़ों को मौके से हटवा दिया गया और दुकानदारों की तरफ से किए अवैध कब्जे भी हटवा दिए। 

मुहिम का नेतृत्व करते म्युनिसिपल इंप्लाइज यूनियन के प्रधान अनिल कुमार गैटू और अन्य की तरफ से प्रेम भंडारी पार्क के साथ बस स्टैंड के पीछे लगी रेहड़ी-फडिय़ों को हटवा दिया गया और कौंसिल की तरफ से रेहड़ी वालों का समान भी जब्त कर लिया गया है। प्रधान अनिल कुमार के अनुसार पार्क से लेकर मंदिर देवी दिवाला तक अवैध कब्जे करने के कारणलोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कौंसिल दफ्तर में इसकी शिकायतें पहुंची थीं जिस पर कौंसिल कर्मचारियों की तरफ से कौंसिल प्रधान विकास मेहता और कार्यसाधक अफसर रणबीर सिंह की हिदायतों पर अवैध कब्जे हटाए गए हैं। प्रधान गैटू के अनुसार जी.टी. रोड समेत दूसरे बाजारों में भी यह मुहिम भविष्य में जारी रहेगी।

Vatika