5400 नशीली गोलियां समेत 3 कथित आरोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 09:23 PM (IST)

खन्ना (सुनील): पुलिस जिला खन्ना के एसएसपी ध्रुव दहिया के दिशा निर्देशों पर नशे के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम के तहत पुलिस की अलग अलग टीमों ने 5400 नशीली गोलियां समेत 3 कथित आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार घनगस गांव के पास जब एएसआई विजय कुमार की अगुवाई में पुलिस पार्टी नहर पुल पर मौजूद थी तो पैदल आ रहा व्यक्ति पुलिस को देख लिफाफा फेंक भागने लगा। पुलिस ने उसे काबू किया। जिसने अपना नाम कुलवंत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव घवद्दी थाना डेहलों बताया। उसके फेंके लिफाफे में से लोमोटिल की 2400 गोलियां बरामद हुईं।

इसी प्रकार जब एएसआई पवित्र सिंह पुलिस पार्टी समेत नाकाबंदी दौरान वाई-प्वाइंट मुल्लांपुर मौजूद थे तो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने सड़क पर लिफाफा फेंक भागने की कोशिश की। पुलिस पार्टी ने उन्हें पकड़ा। इनकी पहचान हरदेव सिंह देबी पुत्र चरणजीत सिंह निवासी लापरां और राज बहादुर उर्फ डाक्टर पुत्र राम प्रसाद निवासी दुगरी के तौर पर हुई। सड़क पर फेंके लिफाफे में से लोमोटिल की तीन हजार गोलियां बरामद हुईं। कथित आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई थी।

Mohit