कैनेडा में रहते कश्मीरी लोगों ने धारा-370 हटाने के फैसले का किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 02:34 PM (IST)

दोराहा(सूद): पिछले दिनों केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर में धारा-370 और 35-ए हटाने के बाद जहां पूरे देश के अंदर लोगों ने खुशी मनाई, वहीं कैनेडा में कश्मीर से गए हुए भारतीयों ने भी रवि शेरू के नेतृत्व में केंद्र सरकार के लिए गए इस फैसले को देश हित में लिया गया फैसला बताते हुए वैनकूवर में एक रैली निकालकर जश्न मनाया, जिसमें कश्मीर से कैनेडा जाकर रह रही महिलाओं, बुजुर्गों और नौजवान लड़के-लड़कियों ने बढ़-चढ कर भाग लिया। 

इस मौके सबसे पहले रवि शेरू ने कहा कि भारत देश को आजादी मिलने के बाद कश्मीर के अंदर राज्य कर चुकी सरकारों में शामिल कई मंत्रियों ने कश्मीर के लोगों का विकास करने की जगह पर अपने निजी हितों को देखते हुए सिर्फ  अपने परिवारों का ही फायदा किया, जिसके साथ कश्मीर के लोगों की तरक्की नहीं हो सकी और इसी करके लगभग 30 वर्ष पहले उनके सहित कई और भारतीय कश्मीर छोड़ कर कैनेडा आ गए थे, परन्तु अब जम्मू-कश्मीर से धारा-370 और 35-ए हटने से उनको बहुत खुशी हुई है क्योंकि अब धारा-370 और 35-ए हटने से जम्मू-कश्मीर में अमन-शांति का माहौल बनेगा और जम्मू-कश्मीर का विकास होगा।

उन्होंने कहा कि धारा-370 और 35-ए खत्म होने के साथ जम्मू-कश्मीर के अंदर जो पहले 2 विधान, 2 संविधान अलग-अलग के झंडे थे, वह अब बदल कर एक विधान, एक संविधान और एक ही तिरंगा हो गया है, जिसके साथ जम्मू-कश्मीर जहां अब भारत का एक अहम हिस्सा बन गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News