''7 किसान जत्थेबंदियां 31 मई को जिला हैडक्वार्टरोंपर देंगी धरना''

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 10:47 AM (IST)

खन्ना(कमल) : भारतीय किसान यूनियन (एकता उगाराहां) के जिला महासचिव सौदागर सिंह घुडाणी ने बताया कि 31 मई को 7 किसान जत्थेबंदियों द्वारा पंजाब भर के जिला हैड क्वार्टरों पर धरने दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कर्ज माफ किए जाएं, 2-2 लाख वाले सभी किसानों के खत्म किए जाएं, फसलों के लाभप्रद भाव दिए जाएं और सरकारी खरीद को जारी रखा जाए, बैंकों, सूदखोर आढ़तियों द्वारा अदालतों में लगाए गए किसानों के झूठे केस रद्द करवाने, धान की रोपाई के लिए 1 जून से बिजली सप्लाई मुहैया करवाने, खुदकुशी पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी के लिए, घर-घर नौकरी वायदे को लागू करने और किसानों की अन्य मांगों के लिए डी.सी. दफ्तरों के आगे धरने देने की तैयारी के लिए किसानों को बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील भी की। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पहले भी किसानों के लिए खरी नहीं उतरी, डा. स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू नहीं की, 10 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली, बल्कि कंपनियों, व्यापारियों के पक्ष के लिए खुली मंडी, खुला व्यापार लाकर सरकारी खरीद को खत्म करने की तरफ ले जाया जा रहा है, केंद्र सरकार और पंजाब सरकार किसानों को उजाडऩे की नीतियां बनाकर किसानों को खत्म कर रही हैं और कंपनी राज को बढ़ा रही हैं। इस मौके गगनदीप सिंह जीरख, कुलदीप सिंह ग्रेवाल और जगतार सिंह चोमो भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika