चक माफी कुटिया में घुसे नकाबपोशों का नहीं मिला कोई सुराग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 01:40 PM (IST)

खन्ना: पुलिस जिला खन्ना अधीन पड़ते गांव चक माफी के श्री दीप्तानंद अवधूत आश्रम में गत 28 जून की रात को हथियारों संग घुसे नकाबपोशों का 18 दिनों बाद भी कोई सुराग न मिलने से आश्रम प्रबंधक कमेटी के साथ-साथ श्रद्धालुओं में खौफ का माहौल बना हुआ है।

वहीं, आश्रम के स्वामी एवं आर.एस.एस. के प्रचारक श्री कृष्णानंद महाराज ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से हमलावरों के खिलाफ एफ.आई. आर. दर्ज करके उन्हें जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की है। स्वामी कृष्णानंद जी ने बताया कि 28 जून की रात को 4 नकाबपोश दीवार फांदकर आश्रम में अंदर घुस आए थे। आश्रम के संचालक स्वामी श्री कृष्णानंद पर हमले की साजिश सफल नहीं हो सकी थी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर जरूरत पडऩे पर पंजाब के गवर्नर, डी.जी.पी. तथा सी.एम. को भी पत्र लिखेंगे। 

एस.एच.ओ. सुखवीर सिंह ने कहा कि अभी कुटिया में घुसे नकाबपोशों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। बाकी लोगों के जान माल की रक्षा करना हमारा फर्ज है। अगर कुटिया में प्रोग्राम के दौरान पुलिस की जरूरत होती है तो लिखित में दिया जा सकता है। 

Vatika