खन्ना पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी ट्रैवल एजैंट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 05:51 PM (IST)

खन्ना(सुनील): पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. ध्रुव दहिया के दिशा-निर्देशों पर फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ जारी मुहिम के तहत पुलिस के हाथ उस समय सफलता लगी, जब भोले-भाले लोगों को ठगने वाले एक फर्जी ट्रैवल एजैंट को उसके दफ्तर से काबू किया गया।

जानकारी के अनुसार डी.एस.पी. दीपक राय पुलिस पार्टी समेत जब अमलोह चौक में मौजूद थे तो मुखबिर ने सूचना दी कि सुखविंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी बघौर थाना सदर खन्ना स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के पास रूप नगर मोहल्ला में बिना लाइसैंस इमीग्रेशन का दफ्तर चला रहा है और भोले-भाले लोगों से असली कागजात लेकर उन्हें ब्लैकमेल करके फिर पैसे लेकर वापस करता है। पुलिस ने रेड करके उसे काबू किया। रेड करने वाली टीम में स्पैशल ब्रांच के अधिकारी जरनैल सिंह भी शामिल थे। पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 406, 420 और 13 पंजाब ट्रैवल प्रोफैशनल एक्ट 1967 के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Vatika