हादसे रोकने के लिए खन्ना पुलिस ने वाहनों पर लगाए रिफ्लैक्टर

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 01:36 PM (IST)

खन्ना(सुनील): धुंध के मौसम को देखते हुए सड़क हादसों को रोकने के लिए खन्ना पुलिस द्वारा ट्रैफिक इंचार्ज अश्विनी कुमार और एस.एच.ओ. सिटी-1 गुरजंट सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के पीछे रिफ्लैक्टर लगाए। 

ट्रैफिक इंचार्ज अश्विनी कुमार ने बताया कि धुंध के कारण गाडिय़ों के आपस में टकराने का बड़ा कारण वाहनों पीछे रेडिएंट स्टिकर या रिफ्लैक्टर न लगे होना भी है। यदि ये रिफ्लैक्टर लगे हों तो दूसरे वाहन चालक को गाड़ी आसानी से दिखाई देती है। गुरजंट सिंह अनुसार करीब 200 वाहनों को ये रिफ्लैक्टर लगाए गए हैं। इस दौरान ए.एस.आई. बलविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह मुंशी, स्पेशल ब्रांच के जरनैल सिंह आदि भी उपस्थित थे। 

Vatika