3 साल पहले भगौड़ा करार दिए कथित आरोपी को खन्ना पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 01:40 PM (IST)

खन्ना,(सुनील): पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. ध्रुव दहिया के निर्देशों पर माननीय अदालत द्वारा घोषित भगौड़ों को पकडऩे के साथ-साथ उनसे जुड़े केसों को निपटाने के उद्देश्य से ऐसे लोगों की धर-पकड़ जारी है। 
वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगों को प्रोडक्शन वारंट के सहारे पूछताछ के लिए खन्ना लाया जा रहा है।

इसी कड़ी के अधीन थाना सदर पुलिस खन्ना की ओर से विभिन्न मामलों में वांछित एक भगौड़े जोकि नाभा जेल में बंद था, को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया और माननीय शिवंागी सांगर की अदालत में पेश किया गया। चौकी ईसड़ू इंचार्ज करमजीत सिंह ने बताया कि कथित दोषी सरबजीत सिंह माहलां वासी जैतो मंडी हाल वासी धूरी रोड अहमदगढ़ जिसके खिलाफ थाना सदर खन्ना में 2012 में दर्ज विभिन्न मामले दर्ज थे, को 28 सितम्बर 2015 को माननीय अदालत द्वारा भगौड़ा करार दिया गया था। कथित आरोपी का स्थानीय सिविल अस्पताल में मैडीकल करवाकर उसे जेल भेज दिया गया।

swetha