लोकसभा मतदान के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चलाई चैकिंग मुहिम

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 09:51 AM (IST)

 खन्ना(कमल): राज्य भर में कल होने वाली लोकसभा मतदान के मद्देनजर खन्ना जिला पुलिस द्वारा जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, वहीं आज खन्ना में जी.आर.पी. और आर.पी.एफ. पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में विशेष चैकिंग मुहिम चलाई गई।

इसी लड़ी के अंतर्गत जी.आर.पी. पुलिस के अधिकारियों द्वारा आज देर शाम को खन्ना रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्मों, मुसाफिरखानों और ट्रेनों में यात्रियों के सामान की चैकिंग की गई। इस दौरान जी.आर.पी. को किसी भी व्यक्ति के पास से कोई ऐसा संदिग्ध सामान प्राप्त नहीं हुआ, बताया जा रहा है। रेलवे पुलिस थाना सरङ्क्षहद के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर चरनदीप सिंह ने बताया कि डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (रेलवे) जगमिन्द्र सिंह और ए.आई.जी. (रेलवे) दलजीत सिंह राणा के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत यह चैकिंग की गई है। इस मौके पर जी.आर.पी. पुलिस चौकी खन्ना में तैनात हवलदार तेजिन्द्र सिंह बगली, महिला मुलाजिम चरनजीत कौर, जसवीर कौर, पी.एच.जी. भुपिन्द्र शर्मा, धर्मवीर सिंह सहित जी.आर.पी. और आर.पी.एफ. के अन्य मुलाजिम भी उपस्थित थे।

Vatika