लुधियाना से सदा-ए-सरहद बस को न गुजरने देने की चेतावनी के बाद बस का बदला रूट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 10:58 AM (IST)

खन्ना(सुनील): पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के द्वारा पाकिस्तान की बस को बंद करने और लुधियाना में से न होकर निकलने देने की चेतावनी के बाद सोमवार को लाहौर से दिल्ली जाने वाली सदा-ए-सरहद बस का रूट बदल दिया गया। 

आम दिनों लुधियाना जी.टी. रोड से होकर खन्ना से गुजरने वाली बस सोमवार को वाया समराला से होकर खन्ना से गुजरी। बता दें आम दिनों में बस रूटीन में इससे पहले जहां लाहौर से बाया वाघा, करतारपुर, लुधियाना, खन्ना, सरङ्क्षहद होकर दिल्ली पहुंचती है वहीं आज एहतियातन सदा-ए-सरहद को करतारपुर से बाया लुधियाना, खन्ना की जगह बाया समराला से खन्ना होकर आगे रवाना किया गया। 

वहीं दूसरी ओर दिल्ली से होकर लाहौर जाने वाली बस को भी खन्ना से रूट डायवर्ट कर खन्ना से लुधियाना की जगह बाया समराला होकर भेजा गया। डी.एस.पी. समराला हरसिमरत सिंह ने कहा कि उन्हें उच्चाधिकारियों की ओर से संदेश प्राप्त हुआ था जिसे लेकर सदा-ए-सरहद को बाया समराला से होकर निकाला गया। 

Vatika