करंट की चपेट में आने से नौजवान बाल-बाल बचा

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 11:27 AM (IST)

खन्ना(सुनील): खन्ना के निकटवर्ती गांव कलालमाजरा में आज एक नौजवान करंट की चपेट में आने के बावजूद बाल-बाल बच गया। आनन-फानन की स्थिति में उसे इलाज के लिए खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

जानकारी के अनुसार सतनाम सिंह (24) पुत्र बग्गा सिंह निवासी गांव कलालमाजरा आज जब नहाने के उपरांत गीले हाथों से इन्वर्टर के प्लग में चार्जर लगाने लगा तो चार्ज न होने की स्थिति में जब फिर से उसने प्लग को इन्वर्टर में लगाने की कोशिश की तो हाथ गीले होने के चलते करंट ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। शोर मचाने पर जब परिवार वालों ने मेन स्विच आफ किया तो एक जोर के झटके से वह दूर जा गिरा। बेहोशी की हालत में उसे खन्ना के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां डाक्टरों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News