संदिग्ध हालातों में विवाहिता की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 09:14 PM (IST)

खन्ना (सुनील): पुलिस ने तरसेम लाल पुत्र नराता राम निवासी मौड़ा तहसील सुनाम जिला संगरूर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कथित आरोपियों रमनदीप कुमार पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव दहेड़ू, निर्मल सिंह तथा रंजीत कौर उर्फ जीत कौर निवासी दहेड़ू के खिलाफ आईपीसीकी धारा 304बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया। 

शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी बेटी रजनी वर्मा (31) की शादी 2018 में कथित आरोपी रमनदीप कुमार के साथ हुई थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया। दहेज में साढ़े 10 लाख रुपए नकद दिए गए थे। शादी से करीब सात आठ महीने बाद उसके दामाद रमनदीप कुमार ने उसकी लड़की रजनी वर्मा से एक दो बार फोन मायके घर करवाते हुए कहा कि रमनदीप विदेश जाना चाहता है। इस लिए उसे 15 लाख रुपए दिए जाएं। पैसे न देने पर ससुराल परिवार के लोग उसकीबेटी को तंग परेशान करने लगे। 21 अक्तूबर को उसे फोन आया कि रजनी की अटैक होने के कारण मौत हो गई है। जब वह दहेड़ू गांव पहुंचा तो देखा कि उसकी लड़की को जहर देकर मारा हुआ था। इसके पीछे कथित आरोपियों कापूरा हाथ है। पुलिस ने कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

क्या कहना है आईओ का
इस संबंध में जब केस से संबंधित आईओ आकाश दत्त से बातचीत की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News