परीक्षा देने गया छात्र संदिग्ध हालात में लापता

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 03:41 PM (IST)

खन्ना(सुनील): पुलिस जिला खन्ना के अधीन पड़ते ऊरना गांव का एक लड़का, जोकि 12वीं कक्षा का छात्र है, संदिग्ध हालात में लापता हो गया। उसका साइकिल सरहिंद नहर पर बने पवात पुल के पास मिला है। वहीं परिवार वालों तथा पुलिस द्वारा छात्र की तलाश जारी है। 

पुलिस को दी गई शिकायत में छात्र के पिता कुलदीप सिंह ने बताया कि उनका लड़का अर्शजोत (17) मंगलवार सुबह 10 बजे घर से प्रतिदिन की तरह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 12वीं की परीक्षा देने के लिए गया था, परंतु वापस घर नहीं लौटा। पुल के नजदीक रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति व कुछ अन्य लोगों के अनुसार छात्र ने नहर में छलांग लगा दी है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।

एस.एच.ओ. रमनइंद्रजीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा नहर में छात्र की तलाश जारी है, परंतु अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार अर्शजोत पढ़ाई में होशियार था और घर में ऐसी कोई बात नहीं हुई कि वह नहर में छलांग मारने जैसा बड़ा कदम उठाए।

Vatika