एन.आर.आई. पर जानलेवा हमलाखन्ना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 12:52 PM (IST)

खन्ना (सुनील): कनाडा से आए कैनेडियन सिटीजनशिप धारक अमृत प्रकाश सिंह टिवाणा (32) पुत्र नरिंद्र पाल सिंह टिवाणा निवासी गली नंबर-5 भगत कालोनी खन्ना पर आज कुछ हमलावरों ने, जो तेजधार हथियारों से लैस थे, घर के अंदर जबरन घुसते हुए उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वह घर में अकेला था। \बुरी तरह से घायल करने उपरांत हमलावर उसे घसीटते हुए बाहर ले आए जिसके बाद फिर उसे बुरी तरह से पीटने उपरांत वे धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। 

खून से लथपथ अमृत को दोस्तों व मोहल्ले वासियों की सहायता से खन्ना के सिविल अस्पताल लाया गया जहां मौजूद ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने सिर में टांके लगाते हुए रक्त के बहाव को रोकने उपरांत उसकी चिन्ताजनक हालत देखते हुए उसे अन्यत्र रैफर कर दिया। अस्पताल ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। चूंकि यह मामला एन.आर.आई. से जुड़ा हुआ है, इसको देखते हुए पुलिस ने फौरन कार्रवाई शुरू कर दी है।

अस्पताल में उपचाराधीन अमृत प्रकाश ने बताया कि वह कनाडा सिटीजनशिप होल्डर है। उसके परिवार के सभी सदस्य कनाडा में रह रहे हैं। कुछ कामकाज निपटाने के उद्देश्य से वह कुछ समय पहले भारत आया था। आजकल वह अपनी पत्नी के साथ खन्ना स्थित अपने मकान में रह रहा है। गत देर शाम जब वह अकेला अपने घर में मौजूद था तभी उनके पड़ोस में रह रहे कुछ लोग, जो तेजधार हथियारों से लैस थे, ने जबरन घर में घुसते हुए उस पर एक साथ कई प्रहार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। 

पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। शोर मचाने पर वे लोग उसे जबरन घसीटते हुए गेट तक ले आए और उसके बाद फिर उसे पीटने लगे। हालांकि अपने बचाव के लिए उसने उनके चंगुल से अपने आपको छुड़ाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका। उसने बताया कि वे पिछले काफी समय से न जाने क्यों उससे रंजिश रख रहे थे। पहले भी उसे जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। अमृत ने बताया कि हमलावर बार-बार चिल्लाते हुए ललकारा मारते हुए इस बात को भी यकीनी बना रहे थे कि आज इसका काम तमाम कर दो। लोगों को पास आते देख हमलावर मौके से भाग गए।

swetha