नंबरदार यूनियन की मीटिंग में हुआ गहन विचार-विमर्श

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 12:02 PM (IST)

खन्ना (कमल): आज यहां तहसील काम्पलैक्स में नंबरदार यूनियन की मासिक मीटिंग प्रधान शेर सिंह फैजगढ़ के  नेतृत्व में हुई, जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने नंबरदारों को पेश आ रही मुश्किलों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया।

मीटिंग दौरान यूनियन की भविष्य की रणनीति बनाने और सरकार से नम्बरदारों की लम्बे समय से लटकती आ रही जायज मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि नंबरदारी जद्दी-पुश्ती बनाने से गांवों में पार्टीबाजी खत्म हो जाएगी व लोगों को अदालतों में होने वाली परेशानी खत्म हो जाएगी। नंबरदारों को बस किराए में छूट दी जाए क्योंकि नंबरदार गांवों से शहर लोगों के कार्यों के लिए ही आते हैं। नंबरदारों को मासिक मान भत्ता दिया जाए। तहसील में नंबरदारों के बैठने के लिए कमरा अलाट किया जाए क्योंकि कांग्रेस ने 2017 के चुनाव मैनीफैस्टो में इस संबंधी वायदा किया था। नंबरदारों की जायज मांगें वायदे अनुसार तुरंत पूरी की जाएं।
 

Vatika