एक किलो अफीम समेत आरोपी काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 09:30 PM (IST)

खन्ना(कमल,बिपन): नशों और समाज विरोधी अनसरों खिलाफ शुरु की मुहिम के अंतर्गत आज खन्ना पुलिस को उस समय पर बड़ी सफलता हासिल हुई जब विभिन्न स्थानों से पुलिस पार्टियों ने तीन व्यक्तियों को काबू करके एक किलोग्राम अफीम और 20 ग्राम स्मैक बरामद करने का दावा किया है। 

 

आज जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंंह माहल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते बताया कि नशों की स्मगलिंग करने और समाज विरोधी अनसरों को काबू करने के लिए शुरु की मुहिम को और आगे बढ़ाते खन्ना पुलिस को उस समय सफलता मिली जब आज डी.एस.पी. (आई) रणजीत सिंह, सी.आई. ए. स्टाफ खन्ना के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजिन्दर सिंह के सी.आई.ए. स्टाफ के ही थानेदार अवतार सिंह की पुलिस पार्टी की तरफ से गश्त दौरान, शकी व्यक्तियों से चैकिंग दौरान पुलिस पार्टी गांव अलौड़ के अंडर ब्रिज से खन्ना की ओर आ रही गांव अलोड़ के सामने पीरों की जगह नजदीक एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर अपने आप को छिपाने लगा जिसको शक के आधार पर रोक कर चैक किया, जिस ने अपना नाम प्रगट सिंह निवासी अकालगड़, थाना सदर फगवाड़ा बताया, उसके गले में डाले पि_ू बैग को चैक करने पर मोमी कागज में लपेटी 01 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। 

Vaneet