खन्ना मंडी में पहले दिन पहुंची 2200 क्विंटल में से पनग्रेन ने खरीदी 50 क्विंटल धान की फसल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 10:02 AM (IST)

खन्ना(कमल): एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में धान की फसल की आमद चाहे कि कुछ दिनों से हो गई थी, परंतु आज सरकारी खरीद के पहले दिन मंडी में 2200 क्विंटल के करीब धान की फसल की आमद हुई। इस दौरान आढ़तियों द्वारा केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में 5 अक्तूबर तक सरकारी बोली का बायकाट करके सरकार बोली का काम धीमा चल रहा है। आज पहले दिन खरीद एजैंसी पनग्रेन की तरफ से 50 क्विं टल धान की फसल की खरीद की गई। सरकार की तरफ से धान का रेट 1835/- तय किया गया है। 


सरकार की तरफ से खरीद के प्रबंध मुकम्मल हैं: सचिव
इस दौरान बातचीत करते मार्कीट समिति के सचिव दलविन्दर सिंह ने बताया कि मंडीकरन बोर्ड की तरफ से अनाज मंडी में धान की फसल और किसानों की सहूलियत के लिए हर तरह के प्रबंध मुकम्मल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी खरीद एजैंसियों की तरफ से भी धान की खरीद के लिए तैयारियां मुकम्मल हैं और आज पहले दिन पनग्रेन की तरफ से फसल की खरीद की गई है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे नमी वाले धान की फसल लेकर न आएं नहीं तो उनको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों मुताबिक ही कम नमी वाले धान की खरीद की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News