पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़े लोग, 4 घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 11:47 AM (IST)

खन्ना : जिला अमृतसर के रहने वाले 2 ट्रांसपोर्टर किसी पुरानी रंजिश को लेकर खन्ना के मंजी साहिब के पास एक ढाबे पर आमने-सामने हो गए, जहां दोनों में जमकर लड़ाई हुई। इस लड़ाई में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया गया। वहां डाक्टरों ने एम.एल.आर. के माध्यम से घटना की सूचना पुलिस को दे दी थी।

सिविल अस्पताल खन्ना में भर्ती सिमरनजीत सिंह (20) पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी कोट खैहरा जिला अमृतसर ने बताया कि उनका करीब 6 महीने पहले पैसों के लेन-देन को लेकर अमृतसर के ही एक ट्रांसपोर्टर रेशम सिंह के साथ झगड़ा था जो खत्म हो गया था। आज जब वह अपने ट्रक में माल लोड करने अमृतसर से यूपी की तरफ जा रहा था और उसके पिता हरजिंदर सिंह उसके साथ थे तो वह मंजी साहिब के पास ढाबे पर खाना खाने रुके। इसी ढाबे पर रेशम सिंह तथा उसका साथी मौजूद था। जिन लोगों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया तो बचाव करने आए उसके पिता हरजिंदर सिंह को भी चोटें मारी गईं। शोर मचाने पर ढाबे वालों ने उन्हें बचाया जिसके बाद वे सिविल अस्पताल भर्ती हुए।

वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती रेशम सिंह (32) पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव वेरका ने बताया कि सिमरनजीत सिंह की उसके साथ दूर की रिश्तेदारी है। 6 महीने पहले उऩका पैसों का लेन-देन था जो राजीनामा थाने में हुआ था। जिसमें लिखा गया था कि जो पक्ष पहले गलती करेगा उसे 50 हजार रुपए जुर्माना होगा। इसके बाद आज जब वह सरहिंद से माल लोड करके वापस अमृतसर को जा रहा था तो वह रास्ते में मंजी साहिब ढाबे पर खाना खाने रुके। दूसरे ढाबे पर जब वे लोग खाना खा रहे थे तो पीछे से सिमरनजीत सिंह, हरजिंदर सिंह तथा 2-3 अज्ञात लोग लोहे की रॉड तथा लकड़ी के मोटे डंडे लेकर आए। मामले की जांच कर रहे आई.ओ. ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़े की सूचना मिल गई है। वे सिविल अस्पताल में जाकर दोनों पक्षों के बयान कलमबद्ध करेंगे जिसके बाद ढाबे पर सी.सी.टी.वी. फुटेज भी देखी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News