315 बोर के देसी पिस्तौल समेत मोटरसाइकिल चालक काबू

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 02:06 PM (IST)

खन्ना(कमल): एस.एस.पी. ध्रुव दहिया के नेतृत्व में जिले भर में समाज विरोधी तत्वों और नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत विशेष नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को एक 315 बोर के देसी पिस्तौल समेत काबू करने का दावा किया है। 

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एस.पी.(डी.) जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को उस समय पर सफलता हासिल हुई, जब डी.एस.पी. (डी.) जगविन्द्र सिंह चीमा डी.एस.पी. खन्ना दीपक राय, सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना के इंचार्ज इंस्पैक्टर बलजिन्द्र सिंह, थानेदार लाभ सिंह, हवलदार पाल राम समेत पुलिस पार्टी की तरफ से जी.टी. रोड स्थित पिं्रस्टाइन मॉल के सामने नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की जा रही थी कि इसी दौरान मंडी गोबिन्दगढ़ की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल नंबर यू.के. 8 -एक्स -0408 पर सवार एक व्यक्ति को पुलिस पार्टी ने रुकने का इशारा किया, जिसने मोटरसाइकिल रोकने की बजाय भगाने की कोशिश की।  जिस पर पुलिस पार्टी ने बैरीकेड्स आगे करके चालक शिवा चंचल पुत्र बिल्लू चंचल निवासी वाल्मीकि बस्ती, थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की तलाशी ली तो उसके पास से 1 देसी पिस्तौल 315 बोर और 2 जीवित कारतूस बरामद हुए। कथित आरोपी को खन्ना सदर पुलिस ने गिरफ्तार करके आम्र्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News