3 पिस्तौल, 5 मैगजीन व 36 जीवित कारतूसों सहित 2 काबू, एक फरार

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 10:58 AM (IST)

खन्ना(कमल): खन्ना पुलिस ने 2 व्यक्तियों को असले सहित काबू किया है, जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है। एस.एस.पी. गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि खन्ना पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए चलाई मुहिम के दौरान एस.पी. (आई.) जगविंद्र सिंह चीमा, डी.एस.पी. (आई.) तरलोचन सिंह को इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना के सहायक थानेदार तरविंद्र कुमार को मुखबिर खास ने सूचना दी कि धीरज बत्ता उर्फ धीरू बत्ता पुत्र प्रवीन बत्ता निवासी मकान नं.-230 गली नं.-4 खालसा स्कूल रोड खन्ना थाना सिटी-1 खन्ना, जिला लुधियाना हाल निवासी स्वराज एन्क्लेव लाडरां रोड खरड़ नजदीक धनोआ प्रॉपर्टी डीलर खरड़, अमनिंद्र सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र लेट रजिंद्र सिंह निवासी मकान नं.-477 गली नं. 4-बी गुलमोहर नगर अमलोह रोड खन्ना थाना सिटी-2 खन्ना जिला लुधियाना और गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी पुत्र सुखदेव सिंह उर्फ टीटू निवासी गली नं.-6 वार्ड नं.-27 मोहल्ला ब्रह्मपुरी ललहेड़ी रोड खन्ना थाना सिटी-1 खन्ना जिला लुधियाना, जो अवैध असले-एमोनीशन से लैस होकर सफेद रंग की ब्रिजा गाड़ी (नं. पी.बी-65 ए.जी-8628) में सवार होकर मंडी गोबिंदगढ़ की तरफ से खन्ना की ओर आ रहे हैं, जो खन्ना शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

इस पर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सहायक थानेदार तरविंद्र कुमार सहित पुलिस पार्टी सी.आई.ए. खन्ना ने अमलोह चौक जी.टी. रोड खन्ना में नाकाबंदी कर गोबिंदगढ़ साइड से आ रही उक्त गाड़ी को रुकने का इशारा किया। इस दौरान कार की गति कम होते ही गाड़ी में पिछली सीट पर बैठा नौजवान मौके से फरार हो गया लेकिन 2 आरोपियों को मौके पर काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर धीरज बत्ता उर्फ धीरू बत्ता के पास से एक पिस्तौल, 32 बोर सहित 2 मैगजीन और 15 कारतूस जीवित और गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी के पास से एक पिस्तौल 32 बोर सहित एक मैगजीन सहित 9 कारतूस जीवित बरामद हुए। धीरज बत्ता और गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी ने गाड़ी में से भागे तीसरे व्यक्ति का नाम अमङ्क्षनद्र सिंह उर्फ पिं्रस बताया। गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी उक्त की निशानदेही पर उसके घर में छिपाकर रखा हुआ एक पिस्टल 30 बोर सहित 2 मैगजीन और 12 कारतूस जीवित प्राप्त हुए। एस.एस.पी. ने बताया कि इस दौरान कुल 3 पिस्तौल, 5 मैगजीन और 36 जीवित कारतूस उक्त आरोपियों से बरामद हुए। 

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मामले 
गौर हो कि कथित उक्त आरोपियों में गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी पर पहले 20, धीरज बत्ता उर्फ धीरू पर पहले 13 और अमङ्क्षनद्र सिंह उर्फ पिं्रस पर पहले 8 मुकद्दमे विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है। एस.एस.पी. ने बताया कि इस मामले के आरोपी अमङ्क्षनद्र सिंह की गिरफ्तारी अभी बाकी है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और बड़े खुलासे होने की सम्भावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News