शराब की 120 बोतलों सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 09:56 AM (IST)

खन्ना(कमल): पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. ध्रुव दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.पी. (आई.) जसवीर सिंह की निगरानी में डी.एस.पी. (आई) खन्ना जगविन्द्र सिंह चीमा, डी.एस.पी. सब-डिवीजन खन्ना दीपक राय, थाना सदर खन्ना के एस.एच.ओ. इंस. बलजिन्द्र सिंह के सहायक थानेदार करमजीत सिंह सहित पुलिस टीम बस स्टैंड ईसड़ू में गश्त दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और व्हीकलों की चैकिंग संबंधित उपस्थित थे। 

इस दौरान सूत्रों के अनुसार गुरपिन्द्र सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव अलूना तोला तहसील पायल और जसवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव दाऊमाजरा तहसील पायल, जोकि अवैध शराब बेचने का कारोबार करते हैं, पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी कि उक्त तरफ से गांव नसराली के ईंटों वाले भ_े वाली नीचली जमीन में पराली डाल कर चंडीगढ़ की बनी शराब छिपा कर रखी हुई है और जो शराब को बेचने की इच्छा में भ_े नजदीक ही उपस्थित हैं, जिस पर पुलिस पार्टी की तरफ से तुरंत रेड करके उक्त कथित आरोपियों को काबू करके पराली में छिपाई शराब की 120 बोतलें मार्का नैना प्रीमियम (फार सेल इन चंडीगढ़) बरामद कर ली। थाना सदर खन्ना पुलिस द्वारा कथित आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

swetha