शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 09:59 AM (IST)

खन्ना(कमल): पुलिस जिला खन्ना द्वारा समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत थाना सदर खन्ना पुलिस ने गांव बाहोमाजरा के बेआबाद भट्ठे समीप बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 4 व्यक्तियों को भारी मात्रा में हथियारों समेत गिरफ्तार किया है, जब कि एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। 

इस संबंधी प्रैस कांफ्रैंस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला पुलिस प्रमुख गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता और लुधियाना रेंज के डी.आई.जी. रणबीर सिंह खटड़ा के दिशा-निर्देशानुसार एस.पी. (आई.) जसवीर सिंह की निगरानी में सब-डिवीजन खन्ना के डी.एस.पी. दीपक राय, थाना सदर खन्ना के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर बलजिन्द्र सिंह व थानेदार बख्शीश सिंह समेत पुलिस पार्टी इलाके में शक्की व्यक्तियों और व्हीकलों की चैकिंग संबंधी पैट्रोङ्क्षलग करते हुए सूआ पुली गांव भट्टियां के पास उपस्थित थे। इस दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि सचिन तोमर पुत्र कृष्ण पाल, भारत भूषण सुपुत्र मूल चंद, राकेश कुमार सुपुत्र रामेश्वर, सुंदर सिंह सुपुत्र रणबीर प्रसाद और अजय कार (नं. डी.एल.-10-सी.डी-1967) में भारी हथियारों समेत लैस होकर बेअबाद भ_ा गांव बाहोमाजरा पर उपस्थित हैं व इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, यदि अभी ही रेड किया जाए तो हथियारों समेत गिरफ्तार किया जा सकता है। 

सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त इलाके की घेराबंदी करके 4 आरोपियों को असले समेत मौके पर काबू कर लिया गया व एक कथित आरोपी अजय निवासी बुलंद शहर मौके से फरार हो गया। उक्त कथित आरोपियों के खिलाफ थाना सदर खन्ना पुलिस द्वारा भारतीय दंडावली की धारा 399/402 और हथियार एक्ट की 25/54/59 धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कथित आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिस दौरान अहम खुलासे होने की संभावना है। फरार हुए कथित आरोपी अजय निवासी बुलंद शहर को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

खन्ना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए कथित आरोपी

  • सचिन तोमर सुपुत्र कृष्ण पाल निवासी गली नं.-8, उतसचिन कालोनी, लोनी, गाजियाबाद यू.पी.। (गिरफ्तार)
  •  भारत भूषण सुपुत्र मूल चंद निवासी मकान नं.-606, संगम विहार, लोनी, गाजियाबाद यू.पी.। (गिरफ्तार)
  •  राकेश कुमार सुपुत्र रामेश्वर निवासी गांव जाबली, लोनी, गाजियाबाद यू.पी.। (गिरफ्तार)
  •  सुंदर सिंह सुपुत्र रणबीर प्रसाद निवासी गली नं.-1, मकान नं.-112 शिव विहार रावल नगर दिल्ली। (गिरफ्तार)
  •  अजय निवासी बुलंद शहर यू.पी.। (मौका से फरार)

कथित आरोपियों से बरामद हथियार

  • 2 पिस्तौल 9 एम.एम. समेत 4 जीवित कारतूस और 2 मैगजीन। 
  • 2 पिस्तौल 32 बोर समेत 4 जीवित कारतूस और 2 मैगजीन, 1 कार बरामद।

swetha